नई दिल्ली
रेल टिकट की बुकिंग में धांधधी को रोकने के लिए अब भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. अगले महीने से ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट केवल वही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन हुआ है. यह नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा. दरअसल, भारतीय रेलवे का मकसद टिकट रिजर्वेशन सिस्टम के दुरुपयोग को रोकना और असली यात्रियों को प्राथमिकता देना है. इसी कड़ी में पहली अक्टूबर से ट्रेन के लिए बुकिंग खुलने के बाद पहले 15 मिनट के दौरान केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ताओं को ही IRCTC वेबसाइट या ऐप के माध्यम से सामान्य आरक्षण बुक करने की अनुमति देगा. बता दें, वर्तमान में, यह प्रतिबंध केवल तत्काल बुकिंग पर लागू है. रेलवे ने बताया कि अब आरक्षित सामान्य टिकटों की बुकिंग, रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार प्रमाणीकरण वाले यूजर्स ही कर सकेंगे. यह सुविधा केवल IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी. इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा, जो तत्काल बुकिंग शुरू होते ही टिकट हासिल करने की कोशिश करते हैं. रेलवे अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि यह नया नियम केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा. कंप्यूटरीकृत PRS काउंटरों से टिकट लेने वालों के लिए समय और प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेलवे का मानना है कि इस कदम से टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और दलालों या एजेंटों द्वारा टिकटों की ब्लॉकिंग पर रोक लगेगी.

