कांग्रेस और राजद को बिहार से नफरत ,ये बिहार की तुलना बीड़ी से करते हैं
35,561 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन, वंदे भारत, 3 अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई
पूर्णिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रह रहे घुसपैठियों और उनके समर्थकों को साफ चेतावनी दी कि भारत में कानून का राज चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं। सीमांचल के पूर्णिया में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा, “कान खोलकर सुन लो, हर घुसपैठिए को देश से बाहर जाना होगा। घुसपैठ पर रोक लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है। जो घुसपैठियों को बचा रहे हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं, चाहे जितनी ताकत लगा लो, घुसपैठियों को जाना ही होगा। उन पर कार्रवाई होगी और देश इसके सकारात्मक परिणाम देखेगा।”उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के सम्मान और सुरक्षा को खतरे में डाला है। सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफिक संकट पैदा हो गया है। बिहार, बंगाल, असम सहित कई राज्यों में लोग अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसीलिए मैंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन का ऐलान किया है। सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। बिना नाम लिए उन्होंने कहा, ‘जो मेरे पहले यहां के चक्कर काटकर गए, उन्हें मखाना का नाम भी नहीं पता होगा।’उन्होंने कहा, ‘बिहार की प्रगति और गति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। कांग्रेस और राजद वालों को ये पच नहीं रहा है। ये लोग बिहार की तुलना बीड़ी से कर रहे हैं।इन लोगों को बिहार से नफरत है’इससे पहले उन्होंने PM ने एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर दूर सीसाबाड़ी सिकंदरपुर स्थित SSB ग्राउंड से 35,561 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया। 1 वंदे भारत और 3 अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी भी दिखाई। जनसभा में करीब 4 लाख लोग पहुंचे हैंइसके बाद वे खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए मंच पर पहुंचे। PM मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज 40 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। इससे बिहार को नई उड़ान मिलेगी। लोगों को नए घरों की चाबी दी गई है। ‘इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने PM मोदी के सामने कहा , ‘पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। बीच में गड़बड़ हो गया था। अब ये कभी संभव नहीं है कि गड़बड़ हो जाए।
पीएम मोदी ने कोलकाता में किया संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्धाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोलकाता में सेना की पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग में भारतीय सशस्त्र बलों के तीन दिवसीय 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन किया।15 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में देशभर से तीनों सेनाओं के शीर्ष कोर कमांडर्स एक मंच पर एकत्रित होकर सुरक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों, भावी रणनीति व सैन्य तैयारियों पर तीन दिनों तक गहन विचार मंथन करेंगे।प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की अनुकरणीय भूमिका की सराहना की और राष्ट्र निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पीएम ने भविष्य के लिए तैयार भारतीय सशस्त्र बलों का मार्ग प्रशस्त करते हुए ‘भारतीय सशस्त्र बल विजन 2047’ दस्तावेज का भी अनावरण किया।

