अहमदाबादः आज दिनांक १४.०९.२०२५ को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में, समरस संस्थान साहित्य सृजन, भारत के तत्वावधान में संस्थान की अहमदाबाद ईकाई द्वारा, चांदखेड़ा, अहमदाबाद में हिंदी दिवस विशेष काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, संस्थान के संस्थापक एवम् राष्ट्रीय संयोजक डॉ मुकेश व्यास जी द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन, कुशल संचालिका कवयित्री एवम् गायिका रेणु शर्मा ” श्रद्धा” द्वारा किया गया। कार्यक्रम में, व्यास के अतिरिक्त,अन्य विशिष्ट अतिथियों क्रमशः सुधांशु शेखर बख़्शी, प्रेमांशु मेहता, आभा मेहता, मधु प्रसाद एवम् तृप्ति अय्यर जैसे प्रतिष्ठित साहित्यकारों की उपस्थिति में कुल सत्रह कवियों एवं कवयित्रियों द्वारा उत्कृष्ट रचनाएँ प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के उपरान्त, संस्थान की गुजरात ईकाई के महामंत्री और कार्यक्रम के आयोजक, डॉ विजय प्रताप सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की अहमदाबाद ईकाई के उपाध्यक्ष जुम्मन बेज़ार अहमदाबादी द्वारा लिखित पुस्तक, ” दिल ए बेज़ार ” जो कि एक काव्य संग्रह है, का विमोचन भी आदरणीय संस्थापक डॉ मुकेश व्यास जी के करकमलों द्वारा सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थापक महोदय ने कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन पर संस्थान की अहमदाबाद ईकाई एवम् विषेष रूप से कार्यक्रम के आयोजक डॉ विजय प्रताप सिंह जी का आभार व्यक्त किया।

