अहमदाबाद । श्री अहमदाबाद हिन्दी शिक्षण समिति संचालित हिन्दी प्राथमिक शाला में हिन्दी दिवस के उपलक्ष में कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रकार की प्रवृत्तिया करी जैसे की रंगोली स्पर्धा, मेहंदी स्पर्धा, ग्राफ स्पर्धा इत्यादि में विद्यार्थीयो ने उत्साह पूर्वक कार्य करते हुए भाग लिया । बच्चों की इन गतिविधियों को स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता और प्राइमरी शाला के आचार्य कैलाश जादौन ने अद्भूत बताते हुए सराहना की। gujaratvaibhav.com

