अहमदाबाद । गुजरात हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह जानकारी सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस बार भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा ईमेल भेजा था। पुलिस का काफिला तुरंत हाईकोर्ट पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक, तीन महीने की अवधि में यह चौथी बार है जब गुजरात हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बावजूद, इस धमकी के बाद भी हाईकोर्ट में कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा।

