अहमदाबाद । वेस्टर्न रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन (WREA) ने मण्डल कार्यालय, अहमदाबाद के ऑडिटोरियम में इंजीनियर्स डे समारोह और तकनीकी सेमिनार का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती के सम्मान में आयोजित किया गया, जिसमें उनके प्रेरणादायी कार्यों को याद किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त इंजीनियर एन.आर. बैरवा थे। WREA के जनरल सेक्रेटरी इंजी. शिवाकांत सिंह ने रेल सुरक्षा, इंजीनियर्स की मांगों और संगठन के अब तक के कार्यों पर प्रकाश डाला। मण्डल सचिव इंजी. अलख नारायण सिंह और मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. प्रकाश साहू ने संगठन की एकजुटता और सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए। बैरवा और दक्षेश पुरोहित ने इंजीनियर हितों के लिए प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में लालजी गुप्ता, शैलेंद्र मौर्य, इरफान जरदा, नितिन सक्सेना, राजेश कुमार पाण्डेय, पीयूष परमार, प्रमोद कुमार, इंजी. राकेश सिंह सहित 70 से अधिक इंजीनियर्स उपस्थित रहे। मण्डल वित्त सचिव इंजी. (सेवानिवृत्त) मुकेश कुमार नागर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इंजीनियर्स ने ग्रुप बी अधिकारों, तकनीकी कैडर के कल्याण और प्रशासन से रचनात्मक दृष्टिकोण की मांग पर एकजुटता दिखाई। मण्डल टीम ने मण्डल रेल प्रबंधक वेदप्रकाश को पुष्पगुच्छ भेंटकर इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं दीं और इंजीनियर हितों पर चर्चा की। संगठन ने मीडिया और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

