‘चार-चार बंगड़ीवाली गाड़ी’ गाने से मशहूर हुईं गुजराती गायिका किंजल दवे को गुजरात हाईकोर्ट ने राहत दी है। हाईकोर्ट ने किंजल दवे को सार्वजनिक मंचों पर यह गाना गाने से रोक हटा दी है। हालांकि, रेड रिबन एंटरटेनमेंट द्वारा अपील में जाने की तैयारी दिखाने पर हाईकोर्ट के सामने 8 सप्ताह तक रोक बढ़ाने की मांग की गई थी, जिसे लेकर हाईकोर्ट ने अपने आदेश पर रोक लगा दी है। यह रोक अगले सात दिसंबर तक जारी रहेगी। इस मामले की अंतिम सुनवाई दिसंबर महीने में हो सकती है।
‘चार-चार बंगड़ीवाली गाड़ी’ गाने के कॉपीराइट मामले में रेड रिबन एंटरटेनमेंट कंपनी ने गायिका किंजल दवे पर अहमदाबाद की सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया था। अब हाईकोर्ट ने 8 सप्ताह तक चलने वाली अपील के बाद यह रोक हटा दी है।
कंपनी ने दावा किया था कि इस गाने के कॉपीराइट अधिकार उनके पास हैं और उन्होंने इन्हें ऑस्ट्रेलिया के कार्तिक पटेल से खरीदा है। कोर्ट में केस दर्ज होने के बाद 30 जनवरी 2024 से इस गाने पर परफॉर्म करने पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद, सेशंस कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।
……….

