- लूट के इरादे से हमला, पुलिस ने शुरू की हमलावर की तलाश
अहमदाबाद । अहमदाबाद के अडालज इलाके में अमियापुर नहर के पास एक दिल दहलाने वाली घटना में जन्मदिन मनाने गए युवक वैभव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके साथ मौजूद युवती आस्था गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना शनिवार तड़के 2:30 बजे हुई, जब अज्ञात हमलावरों ने लूट के इरादे से उन पर हमला किया। पुलिस के अनुसार, सरदारनगर का वैभव अपनी कार में मोटेरा की आस्था के साथ नहर किनारे गया था। हमलावरों ने वैभव को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा और आस्था को निर्वस्त्र हालत में छोड़ दिया। आस्था को गंभीर चोटों के साथ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी चल रही है। पुलिस को यौन उत्पीड़न की आशंका है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उप महानिरीक्षक पीयूष वांडा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लूट के इरादे की पुष्टि हुई है। आठ पुलिस टीमें हमलावर की तलाश में जुटी हैं। फोरेंसिक टीम ने सबूत जमा किए, और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू हो गई है। स्थानीय निवासियों ने नहर रोड पर गश्त और रोशनी बढ़ाने की मांग की है।

