अहमदाबाद । श्री डी.जे. पटेल कन्या विद्यालय, नानी कड़ी और केंद्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा (अहमदाबाद केंद्र) के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत हिन्दी भाषा के महत्व पर छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 25 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्या नीतू बेन पटेल ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं की प्रतिभा को निखारते हैं और मंच भय को दूर कर व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं। शिक्षिका नीलम बेन साधु और संजय भाई नाई ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. ईश्वरसिंह चौहान ने किया। केंद्रीय हिन्दी निदेशालय के निदेशक डॉ. सुनिल कुमार ने प्रमाणपत्र वितरित किए।

