अहमदाबाद । गोमतीपुर के पार्षद इकबाल शेख एवं जुल्फिखान पठान ने संयुक्त रूप से बताया है कि मात्र तीन दिन में एसटी टर्निंग-आस्टोडिया पुलिस स्टेशन के सामने बीआरटीएस बस के ड्राइवर की लापरवाही से दो गंभीर दुर्घटनाएं हुई हैं। जिसमें सोमवार को बस की टक्कर लगने एक्टीवा सवार एक व्यक्ति को सामान्य चोट लगी है तथा वाहन को नुकसान हुआ है। जबकि मंगलवार को रात्रि 11 बजे जमालपुर से गोमतीपुर एक्टीवा पर जाती माता-पुत्री को बीआरटीएस बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें माता अफसाना मोहम्मद शकील शेख (उम्र 45) को कमर एवं सिर में चोट लगने से माइनर हेमरेज हुआ है तथा उसकी 22 वर्षीय पुत्री मुस्कान को हेड, चेस्ट, हाथ-पैर में फैक्ïचर हुआ है। दोनों को 108 एम्बुलेंस के मार्फत एलजी अस्पताल ले जाया गया, हाल न्यूरो एवं सर्जिकल विभाग में भर्ती हैं। उपर्युक्त पार्षदों ने बताया कि एलजी अस्पताल का अनुमानित 140 करोड़ का बजट होने के बावजूद इस अस्पताल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलाजी एवं यूरोलॉजी जैसे सुपर स्पेशियालिटी विभाग नहीं हैं। जिसके कारण उपरोक्त बाबत के निदान हेतु आते रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्षद इकबाल शेख एवं जुल्फिखान पठान ने स्वास्थ्य मंत्री तथा मनपा कमिश्नर से एलजी अस्पताल में तात्कालिक सुपर स्पेशियालिस्ट विभाग शुरू करने की मांग की है।

