अहमदाबाद
केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी, कैम्बे ने 26 सितंबर 2025 को अपना स्थापना दिवस सह वार्षिक दिवस मनाया। डी. ए. सुब्बाराजू (ईडी- एसेट मैनेजर, ओएनजीसी कैम्बे एसेट एवं चेयरमैन, वीएमसी, केवी ओएनजीसी कैम्बे) और डी. सुजाता (अध्यक्ष, ओएनजीसी अधिकारी महिला समिति) ने क्रमश: मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के आगमन और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विष्णुभाई रावल, प्राचार्य, केवी ओएनजीसी कैम्बे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की स्थापना के इतिहास पर प्रकाश डाला और साथ ही विद्यालय की उपलब्धि रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने इसमें जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि डी. ए. सुब्बाराजू (ईडी- एसेट मैनेजर, ओएनजीसी कैम्बे एसेट एवं चेयरमैन, वीएमसी, केवी ओएनजीसी कैम्बे) ने विद्यार्थियों एवं दर्शकों को अपने अनमोल आशीर्वचनों से अनुगृहीत किया।

