गांधीनगर
गुजरात पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए रु.5.51 करोड़ से अधिक की राशि पीड़ितों को वापस दिलाई और रु.804 करोड़ के अंतरराष्ट्रीय साइबर घोटाले का पर्दाफाश किया। गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “साइबर अपराधी चाहे पाताल में छिपे हों, हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे।” गांधीनगर के साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने “तेरा तुझको अर्पण” कार्यक्रम के तहत यह राशि पीड़ितों को लौटाई। वडोदरा में एक वरिष्ठ नागरिक से बीमा कंपनियों के नाम पर रु.4.91 करोड़ की ठगी हुई, जिसे पुलिस ने फ्रीज कर वापस दिलाया। अहमदाबाद में एक वरिष्ठ महिला को “डिजिटल अरेस्ट” के बहाने स्काइप पर 12 दिन नजरबंद रखकर रु.48 लाख ठगे गए, जो पुलिस ने वापस दिलाए। पुलिस ने दुबई, वियतनाम और कंबोडिया से संचालित अंतरराष्ट्रीय साइबर सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर 10 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। सांघवी ने नागरिकों से “साइबर सुरक्षा कवच” अपनाने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर देने की अपील की। यह कार्रवाई गुजरात पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।

