- बीएसएनएल की रजत जयंती और गुजरात के 4 हजार सहित देश भर में 92 हजार से अधिक स्वदेशी 4जी टावरों का उद्घाटन
- भारत ने वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम क्षेत्र में सॉल्यूशन प्रोवाइडर और पार्टनर के रूप में अपना विशेष स्थान बनाया
गांधीनगर
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की रजत जयंती और गुजरात के 4 हजार सहित देश भर में 92 हजार से अधिक स्वदेशी 4जी टावरों के उद्घाटन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब आदि शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि मनाया जा रहा है, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस नवरात्रि और दिवाली के त्योहारों में देशवासियों को स्वदेशी 4जी नेटवर्क की बड़ी सौगात दी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से देश भर में बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क को लॉन्च किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर से शामिल हुए। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने रजत जयंती वर्ष में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करते हुए 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत 14 हजार से अधिक साइटों सहित 97,500 नई 4जी साइटों का उद्घाटन किया है। गुजरात में कार्यरत 4 हजार 4जी टावरों में से 600 से अधिक टावर अति दुर्गम और आंतरिक के साथ ही पहाड़ी एवं आदिवासी क्षेत्रों में कार्यरत होने जा रहे हैं। स्वदेशी 4जी नेटवर्क के उद्घाटन से इस अभियान को और अधिक गति मिली है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की टैगलाइन है ‘कनेक्टिंग भारत’। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का टेलीकॉम क्षेत्र भी ऐसे ही 360 डिग्री बदलाव का साक्षी बना है। एक समय था जब दुनिया के देश भारत को टेलीकॉम मार्केट समझते थे, अब भारत ने वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम क्षेत्र में सॉल्यूशन प्रोवाइडर और पार्टनर के रूप में अपना विशेष स्थान बना लिया है। उन्होंने गर्व से कहा कि अब मेड इन इंडिया के बजाय अब ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ की चर्चा हो रही है। केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा मामले और खेल मंत्री मनसुखभाई मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से स्वदेशी 4जी नेटवर्क की लॉन्चिंग का कार्यक्रम देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है। इसके अलावा, आज बीएसएनएल की 25वीं वर्षगांठ का उत्सव भी मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने वाला यह कार्यक्रम स्वदेशी विचार और राष्ट्रीय गौरव का विषय है। बीएसएनएल गुजरात दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक गोविंद केवलाणी ने स्वागत भाषण में कहा कि वर्ष 2000 में शुरू हुआ बीएसएनएल अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रजत जयंती मना रहा है। प्रधानमंत्री के स्वदेशी 4जी नेटवर्क के विजन के परिणामस्वरूप आज का यह लॉन्चिंग कार्यक्रम भारत के दूरसंचार के इतिहास में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ की थीम के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में गांधीनगर की महापौर श्रीमती मीराबेन पटेल, आईटीआई लिमिटेड के सीएमडी राजेश राय, रिलायंस जियो के ग्रुप प्रेसिडेंट धनराज नथवाणी, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे, डीएसटी के सचिव पी. भारती, बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारियों सहित नागरिक उपस्थित रहे।

