- मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता और विधायक कौशिक जैन ने बच्चों को पुरस्कृत कर दी शुभकामनाएं
अहमदाबाद । नवरात्रि का पर्व गुजरात सहित विश्वभर में उत्साह से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अहमदाबाद के शाहपुर स्थित हिंदी हाई स्कूल एवं प्राथमिक शाला में गरबा और आरती का भव्य आयोजन हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पारंपरिक परिधानों में गरबा-डांडिया प्रस्तुत कर समां बांध दिया। आयोजन में मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता और दरियापुर के विधायक कौशिक जैन उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की, पुरस्कार वितरित किए और नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। श्री गुप्ता ने कहा, “यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखता है।” शिक्षकों और अभिभावकों की मौजूदगी ने आयोजन को और खास बनाया। गरबा की धुनों पर थिरकते बच्चों ने नवरात्रि के उत्साह को दोगुना कर दिया।

