पेशावर। पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा हमला हुआ है। पाकिस्तान के पेशावर में एक भीषण बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई है और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों की हालत गंभीर है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पेशावर कैपिटल सिटी के पुलिस अधिकारी मियां सईद के कार्यालय की तरफ से घटना की पुष्टि की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले का निशाना पुलिस अधिकारी थे। पेशावर पुलिस ने बताया कि, ‘शुरुआती जांच से पता चला है कि जिस जगह विस्फोट हुआ, वहां से पुलिस का एक वाहन गुजर रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मसूद बंगश ने कहा कि सुरक्षा बल मौके पर जांच कर रहे हैं और सबूत जुटा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगटी ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए कहा, “आतंकी कायराना हमलों से राष्ट्र की एकता और संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते।

