बंगलूरू। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को साफ कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री बदलने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खुद यह साफ कर चुके हैं कि वे पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। परमेश्वर ने कहा, ‘सरकार या कांग्रेस पार्टी के अंदर कोई भ्रम नहीं है। मुख्यमंत्री ने खुद कहा है कि वे पांच साल तक पद पर रहेंगे। जब उन्होंने खुद जिम्मेदारी के साथ यह बात कही है, तो मामला वहीं खत्म हो जाता है।’ उन्होंने मीडिया पर हल्के अंदाज में तंज करते हुए कहा कि अगर मीडिया इस मुद्दे पर चुप रहे, तो ‘सब कुछ ठीक रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग अपनी राय रख सकते हैं या कुछ बयान दे सकते हैं, लेकिन बात को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने की जरूरत नहीं है। मीडिया इस पर ध्यान देता है, इसलिए मामला बड़ा दिखता है।’पिछले कुछ समय से कर्नाटक की राजनीति में यह चर्चा गर्म थी कि मुख्यमंत्री पद पर बदलाव हो सकता है। कहा जा रहा था कि कांग्रेस ने सत्ता संभालते समय एक ‘पावर-शेयरिंग फॉर्मूला’ बनाया था, जिसके तहत 2.5 साल बाद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी इस समझौते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की। इसके बावजूद, पार्टी के कुछ नेताओं के बयानों से यह अटकलें और तेज हो गईं। पिछले हफ्ते, कांग्रेस विधायक एचडी रंगनाथ और पूर्व सांसद एलआर शिवरामे गौड़ा ने फिर कहा था कि नवंबर में डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बन सकते हैं। gujaratvaibhav.com

