स्टॉकहोम। साहित्य में 2025 का नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है। हंगरी के लेखक लास्जलो क्रास्जनाहोरकाई इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जाएगा। स्वीडन की स्वीडिश एकेडमी ने गुरुवार (09 अक्तूबर) को इसका ऐलान किया है।साहित्य के नोबेल की घोषणा करते हुए स्वीडिश एकेडमी ने कहा कि उनका लेखन आतंक के बीच भी कला की ताकत दिखाता है।

