- विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपी राम गुप्ता ने सेवानिवृत्त पांडे के स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना की
- कार्यक्रम में विधायक कौशिक जैन, अहमदाबाद शहर के डीईओ रोहित चौधरी भी उपस्थित रहे

अहमदाबाद । हिन्दी हाई स्कूल शाहपुर में गुरुवार को 33 वर्ष से कार्यरत हेड क्लर्क के. एल. पांडे का ‘नारायणी हाइट’ में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह एवं ‘अहमदाबाद हिंदी शिक्षण समिति’ में नव नियुक्त ट्रस्टी आशय गुप्ता, अनुज गुप्ता एवं अवि गुप्ता के लिए स्वागत समारोह का आयोजन विद्यालय की ओर से किया गया। इस समारोह में विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपी राम गुप्ता, दरियापुर के विधायक कौशिक जैन, अहमदाबाद शहर के जिला शिक्षा अधिकारी रोहित चौधरी एवं अन्य सम्मानित गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक कौशिक जैन ने अपनी पुरानी स्मृतियों को याद करते हुए 68 वर्ष से कार्यरत प्रथम हिंदी भाषी होने का श्रेय प्राप्त इस विद्यालय एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों को भाव विभोर कर दिया एवं हर संभव सहयोग देने का वचन भी दिया। जिला शिक्षण अधिकारी रोहित चौधरी ने ‘हिंदी हाई स्कूल, शाहपुर के प्रथम हिंदी भाषी विद्यालय होने पर अपनी खुशी प्रकट की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा जगत से संबंधित सभी लोगों पर ईश्वर की असीम कृपा होती है क्योंकि ईश्वर ने उन्हें समाज में सुधार एवं बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी उनके कंधों पर रखी है। विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपी राम गुप्ता ने के. एल. पांडे के लिए उनके उज्जवल भविष्य के साथ स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की। अंत में विद्यालय के कार्यकारी आचार्य भरत पटेल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपी राम गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।

