गांधीनगर । गुजरात के 33 जिलों के 239 तालुकों में सामान्य से अति भारी वर्षा हुई। अनुमान के अनुसार, राज्य में 10 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र प्रभावित हुआ है। कृषि विभाग ने नुकसान सर्वे के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। किसान ‘कृषि प्रगति’ मोबाइल ऐप डाउनलोड कर स्वयं मूल्यांकन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें ऐप डाउनलोड कर खेत रजिस्ट्रेशन करना होगा और फार्मर रजिस्ट्री नंबर से लॉगइन कर सेल्फ सर्वे में सर्वे नंबर चुनकर प्रभावित फसल, बोया क्षेत्र, नुकसान क्षेत्र व फोटो अपलोड करके
फोटो में पूरा खेत व प्रभावित हिस्सा स्पष्ट दिखाना होगा।यदि समस्या हो तो कृषि प्रगति टीम से टेलीफोनिक मदद लें सकते है।

