मुंबई। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि डीआरआई अधिकारियों ने कोलंबो से मुंबई पहुंची एक महिला यात्री से लगभग 4.7 किलोग्राम कोकीन जब्त की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 47 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में हवाई अड्डे से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बयान में कहा गया है कि डीआरआई अधिकारियों ने महिला यात्री को आगमन के तुरंत बाद रोका और उसके सामान की विस्तृत जांच की। जांच के दौरान कॉफी पैकेटों में छिपाए गए नौ पाउच मिले, जिनमें सफेद पाउडर जैसा पदार्थ था। एनडीपीएस फील्ड किट से की गई प्रारंभिक जांच में यह पदार्थ कोकीन पाया गया।
डीआरआई ने इस सिंडिकेट से जुड़े चार और लोगों को भी गिरफ्तार किया। इनमें एक व्यक्ति वह था जो हवाई अड्डे पर माल लेने आया था, जबकि बाकी तीन लोग तस्करी किए गए नशीले पदार्थों की फाइनेंसिंग, लॉजिस्टिक्स और वितरण नेटवर्क से जुड़े थे।

