मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने सभी विजेता विद्यार्थीयों को बधाई दी
अहमदाबाद । इधर में शहर अहमदाबाद में आयोजित विभिन्न खेल कूद आयोजनों में भाग लेते हुए ‘ अहमदाबाद हिंदी शिक्षण समिति द्वारा संचालित हिन्दी माध्यम के विद्यालय के विद्यार्थियों ने F.D.GIRLS HIGH SCHOOL पर मध्य झोन की चेस प्रतियोगिता में कक्षा 9 A के विद्यार्थी ‘ शोभित मिश्रा प्रथम नंबर पर एवं कक्षा 11 B के प्रिंस कुशवाह तीसरे नंबर पर विजेता बने । इसी प्रकार दिनांक 9-11-2025 को खेल महाकुंभ अंतर्गत आयोजित मध्य जोन की कबड्डी प्रतियोगिता में भी हिन्दी हाईस्कूल के विद्यार्थी एवं विद्यार्थीनियो की टीमों में अंडर 17 ग्रुप में विजय दर्ज कराई ।अब ये दोनों टीमें जिला कक्षा पर भाग लेगीं । संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी ‘ गोपीराम गुप्ता ने सभी विजेता विद्यार्थी एवं विद्यार्थीनियो को एवं विद्यालय के पी टी टीचर ‘ खन्नेस भाई पटेल को हार्दिक बधाई दी एवं प्रोत्साहन प्रदान किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से खेल कूद इत्यादि विभिन्न आयोजनों में अपनी उत्तम सफलता दर्ज कराते रहने हेतु आवाहन किया ।

