- प्रबल राष्ट्रभावना उत्तर गुजरात का स्वभाव : मुख्यमंत्री
गांधीनगर
केंद्रीय गृह एवं सहकरिता मंत्री अमित शाह की वर्चुअल उपस्थिति तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रेरक उपस्थिति में गुरुवार को मेहसाणा जिले के बोरियावी में श्री मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल और सागर ऑर्गेनिक प्लांट का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सागर सैनिक स्कूल के लोकार्पण अवसर पर कहा कि मोतीभाई चौधरी की सादगी और आदर्श जीवन सहकारी क्षेत्र के अग्रणियों के लिए मार्गदर्शक बना है, सहकारी क्षेत्र के ऐसे अनेकों अग्रणियों की मेहनत से आज देश और राज्य के किसानों, पशुपालकों और गांवों के लिए समृद्धि के द्वार खुल गए हैं। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प के चलते आज सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर देश में 100 नए सैनिक स्कूलों का निर्माण हुआ है, जिससे राष्ट्र के बालक सेना में पहुंच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने खेरालू में ऑर्गेनिक प्लांट के लोकार्पण अवसर पर कहा कि इस प्लांट से किसानों की आय में सुधार के साथ-साथ देश के नागरिकों के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की सुरक्षा में उसके सुरक्षा बलों की सैन्य सज्जता महत्वपूर्ण होती है। ऐसी सज्जता अनुशासन, देशभक्ति के भाव तथा स्कूली शिक्षा का समन्वय सैनिक स्कूल में होता है। देशभक्ति के रंग में रंगे ऐसे लगभग 100 सैनिक स्कूलों को मंजूरी दी गई है । जिनमें नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाएगी।

