अहमदाबाद । महिला उत्थान मंडल अहमदाबाद द्वारा 16 से 35 वर्ष की युवतियों के लिए तेजस्विनी भव विशेष अभियान शुरू किया गया है । एस.एम शाह नर्सिंग कॉलेज अहमदाबाद में भी यह अभियान किया गया । इसमें युवतियों को ओजस्वी तेजस्वी जीवन जीने के लिए कुछ खास बातें बताई गई । समय प्रबंधन, मानसिक तनाव से मुक्ति, मोबाइल एडिक्शन, इन विषयों को भी उजागर किया गया । आधुनिक युग में जहां युवतियों को बहुत सी विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है । ऐसे में तेजस्विनी भव अभियान युवतियों के लिए सकारात्मक संदेश लेकर आया है । इस मौके पर महिला उत्थान मंडल की सभी बहनें मौजूद रहीं ।

