- कर्णावती माथुर्स एसोसिएशन की चतुर्थ गायकी गोष्ठी में गायकों ने बांधा समां
अहमदाबाद । कर्णावती माथुर्स एसोसिएशन की संगीत प्रेमी शाखा, सुरीले माथुर्स ग्रुप, के तत्वावधान में आयोजित पश्च दीपावली संगीत गोष्ठी शुक्रवार, 14 नवंबर को अहमदाबाद के वाडी नाथ क्षेत्र स्थित मिष्टी स्टूडियो में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। यह ग्रुप की चतुर्थ गायकी गोष्ठी थी, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंगारंग गीत-संगीत के इस कार्यक्रम में ग्रुप के प्रभावशाली गायक कलाकारों और नवआगंतुकों ने मधुर गीतों की प्रस्तुति से देर रात तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध रखा। राव्या, खुशी, चंद्रशेखर, संदीप डी., दीपक, राहुल, अनिल और हेमंत ने एकल और युगल गायन के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। उनकी सुरीली प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की व्यवस्था में दीपक माथुर और संदीप माथुर का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन की सफलता ने सुरीले माथुर्स ग्रुप की संगीत के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। यह गोष्ठी संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई।

