नई दिल्ली
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी आज दूसरी बार भी ED के सामने बयान दर्ज कराने के लिए पेश नहीं हुए। NDTV के मुताबिक अनिल को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत ₹100 करोड़ के हवाला से जुड़े मामले में पेश होने को कहा गया था।प्रवर्तन निदेशालय (ED) अनिल अंबानी को दो बार समन भेज चुकी है। इससे पहले उन्हें 14 नवंबर को हाजिर होने को कहा गया था। वहीं सोमवार को अनिल अंबानी ने ED को पत्र लिखकर वर्चुअल या वीडियो रिकॉर्डिंग से स्टेटमेंट देने का प्रस्ताव दिया है। हवाला से जुड़ा यह मामला 15 साल पुराना है, जो 2010 से चल रहा है। ED को शक है कि जयपुर-रींगस हाईवे प्रोजेक्ट से ₹100 करोड़ हवाला रूट से विदेश भेजे गए। ED ने कई लोगों के बयान रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें कुछ हवाला डीलर्स भी शामिल हैं।

