अहमदाबाद । मतदाता सूची की विशेष सघन सुधार अभियान (4 दिसंबर तक) में कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए, इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हारित शुक्ला ने बड़ा कदम उठाया है।दिव्यांगजन, सीनियर सिटीजन तथा विचरती एवं विमुक्त जातियों के लोगों को फॉर्म भरने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए पूरे गुजरात में जिलेवार विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ समन्वय कर ये कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। जिला नोडल अधिकारी और नोडल एजेंसी के साथ मिलकर सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा नागरिकों को पहले से सूचना दी जाएगी। अभियान का मूल मंत्र: “पात्रता रखने वाला कोई मतदाता छूटे नहीं, पात्रता न रखने वाला कोई शामिल न हो ।”

