- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, प्रभारी मंत्री ऋषिकेश पटेल और राज्य मंत्री दर्शनाबेन वाघेला की विशेष उपस्थिति
अहमदाबाद । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक और आधुनिक भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जयंती समारोह के अंतर्गत घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र की ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ पदयात्रा को सोमवार को अहमदाबाद के आंबली इलाके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश भर में मनाई जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जन-जन में राष्ट्रीय एकता का भाव उजागर करने के लिए यूनिटी मार्च आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने 9 नवंबर को जूनागढ़ से इस राज्यव्यापी यूनिटी मार्च का शुभारंभ करने के बाद, विधानसभा क्षेत्रवार इस मार्च के आयोजन के तहत सोमवार सुबह अपने घाटलोडिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि आजादी के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में 562 रियासतों का एकीकरण कर एक और अखंड भारत का निर्माण किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एकता के उसी मंत्र को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ से साकार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और हमारे गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर कटक से कच्छ और कश्मीर से कन्याकुमार तक एक भारत बनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निर्माण के जरिए सरदार पटेल को सच्चे अर्थ में श्रद्धांजलि दी है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यह प्रतिमा भारत के सामर्थ्य और गौरवशाली इतिहास का श्रेष्ठ प्रतीक है । इस यूनिटी मार्च में शामिल सभी लोगों ने स्वदेशी को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के लिए योगदान देने की सामूहिक शपथ ली। अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित यूनिटी मार्च सरदार पटेल को सच्चे अर्थ में श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, प्रभारी मंत्री ऋषिकेश पटेल, राज्य मंत्री श्रीमती दर्शनाबेन वाघेला, सांसद दिनेशभाई मकवाणा और नरहरिभाई अमीन, महानगर प्रभारी रजनीभाई पटेल, शहर के विधायक, शहर भाजपा अध्यक्ष प्रेरकभाई शाह, बाल संरक्षण आयोग की चेयरमैन श्रीमती धर्मिष्ठाबेन गज्जर, मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि, शहर पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक, जिला कलेक्टर सुजीत कुमार, जिला विकास अधिकारी विदेह खरे, कई साधु-संत, पूर्व राज परिवारों के सदस्य, पार्षदगण, पार्टी के पदाधिकारी, युवाओं और विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

