नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने एल्गार परिषद मामले में बुधवार को एक्टिविस्ट ज्योति जगताप को अंतरिम जमानत दे दी। ज्योति जगताप को 2020 के एल्गार परिषद-माओवादी संबंधों के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जस्टिस एम. एम. सुंद्रेश और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने ये आदेश दिया। जगताप की ओर से पेश हुईं वरिष्ठ वकील अपर्णा भट्ट ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि ज्योति 5 साल से ज्यादा समय से हिरासत में हैं। वकील करिश्मा मारिया भी जगताप की ओर से पेश हुई थीं।

