जगदलपुर
नक्सली मुठभेड़ को लेकर अल्लूरी सीताराम राजू के एसपी अमित बरदार ने बताया, “बुधवार की सुबह 5:00 से 5:45 के बीच माओवादी और पुलिस बलों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. टॉप नक्सली मेट्टूरू जोगा राव, जिसे टेक शंकर के नाम से भी जाना जाता है, उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया. टेक शंकर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के माओवादी आंध्र प्रदेश और एएसआर जिले में आंध्र प्रदेश-उड़ीसा सीमा पर काम करने के लिए भाग आए थे, उन्हें सुरक्षाबलों ने मार गिराया.” एसपी अमित बरदार ने बताया मुठभेड़ में कुल 7 माओवादियों को मार गिराया गया. उनके पास से 2 एके-47 मैगजीन के साथ, 72 राउंड गोला-बारूद, 34 राउंड के साथ 5 एसबीबीएल हथियार, 24 राउंड के साथ 303 राइफलें, और विस्फोटक, कॉर्ड-एक्स-वायर्ड डेटोनेटर, आईईडी सामग्री और माओवादी किट-बैग गोलीबारी स्थल से बरामद किए गए.वहीं, डोंगरगढ़ के बोरतलाव क्षेत्र के जंगल में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एमपी पुलिस एक जवान शहीद हो गया। गोली लगने से घायल एएसआई आशीष शर्मा को डोंगरगढ़ अस्पताल लाया गया था। बता दें कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की पुलिस टीम इलाके में जॉइंट ऑपरेशन चला रही है।

