- राज्य के सभी जिलों में 20 हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित
‘नशामुक्त भारत अभियान’ के तहत गुजरात के सभी 33 जिलों में अब तक 20 हजार से अधिक विविध जागरूकता कार्यक्रमों-गतिविधियों का सफल आयोजन किया जा चुका है। इनमें करीब 70 लाख से अधिक नागरिकों, युवाओं, विद्यार्थियों और महिलाओं ने हिस्सा लेकर नशे की लत से मुक्ति का संकल्प लिया।केन्द्र के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त 2020 से शुरू इस अभियान की शुरुआत गुजरात के 8 जिलों (अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, मेहसाणा, सूरत, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर) से हुई थी। इसके बाद 2022 और 2024 में चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में इसे विस्तार दिया गया।स्कूल-कॉलेजों में रैलियां, नशामुक्ति रथ, सेमिनार, शपथ ग्रहण, निबंध-पोस्टर प्रतियोगिता, जागरूकता सामग्री वितरण जैसी गतिविधियों से समाज में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति व्यापक जागरूकता पैदा की गई है।वहीं, अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर 18 नवंबर 2025 को पंजाब के अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। आम नागरिक अब https://nmba.dosje.gov.in/content/take-a-pledge पर जाकर ऑनलाइन नशामुक्ति की शपथ ले सकते हैं।

