वडोदरा । दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वडोदरा जिले के पादरा तहसील के सरस्वणी गांव के पास बुधवार सुबह करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क मरम्मत कर रहे पांच मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतक मजदूरों की पहचान दिलीप दहिया और मनोज कुमार के रूप में हुई है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों और बच निकले साथी मजदूर सागर प्रजापति के अनुसार, पांचों मजदूर सुबह 8:30 बजे काम पर पहुंचे थे और सभी ने हेलमेट, जैकेट सहित जरूरी सुरक्षा उपकरण पहने हुए थे। काम करते समय वडोदरा से भरूच की ओर जा रही एक अनियंत्रित कार अचानक मजदूरों के ऊपर चढ़ गई। सागर प्रजापति ने बताया, “हम पांच लोग थे। अचानक तेज रफ्तार कार आई और सीधे हमारे साथियों पर चढ़ गई। दिलीप और मनोज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हम बाकी तीन किसी तरह बच गए।”

