- यात्रा से विद्यार्थी सरदार पटेल के जीवन, आदर्शों और राष्ट्रनिर्माण में उनके अमूल्य योगदान से प्रेरित होंगेः गोपीराम गुप्ता
अहमदाबाद
अहमदाबाद नगरपालिका निगम द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में एक भव्य एकता यात्रा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिन्दी हाई स्कूल, शाहपुर के लगभग 600 विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा थामे हुए, “सरदार पटेल अमर रहें” तथा देशभक्ति के ओजपूर्ण नारों के साथ यात्रा में भाग लेकर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने कहा कि इस यात्रा से विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन, उनके आदर्शों तथा उनके राष्ट्रनिर्माण के मूल्यवान योगदान से प्रेरणा प्राप्त होगी। इस यात्रा में सांसद दिनेश मकवाणा, विधायक कौशिक जैन सहित कई कार्यकर्ताओं तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के समापन पर हिन्दी हाई स्कूल के आचार्य भरत पटेल ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

