गांधीनगर । गुजरात में रोड सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट के संबंध में गुजरात पुलिस और स्वदेशी ऐप मैपल्स (MapmyIndia) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। हाल ही में उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने ‘हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी’ अभियान के तहत सभी विभागों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित कर स्वदेशी अपनाने के मुद्दे पर ज़ोर दिया था, तभी राज्य के पुलिस प्रमुख विकास सहाय के मार्गदर्शन में स्टेट ट्रैफिक ब्रांच द्वारा स्वदेशी ऐप मैपल्स के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट और रोड सेफ्टी के लिए विशेष समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। मैपल्स इंडिया द्वारा अपने ऐप में विशेष सुविधाएं विकसित करके नागरिक-केंद्रित विशेष फीचर्स अपडेट किए जाएंगे। जिसमें बंद किए गए रोड, नियोजित सड़क निर्माण-मरम्मत गतिविधियां, रैली जैसी जानकारी इस ऐप में रियल टाइम में अपडेट की जाएगी। नेविगेशन के साथ-साथ यह ऐप नागरिकों और वाहन चालकों को ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना क्षेत्र (एक्सीडेंट जोन), गति सीमा (स्पीड लिमिट) के अलावा रियल टाइम ट्रैफिक एडवाइजरी अपडेट भी प्रदान करेगा। गुजरात पुलिस मैपमायइंडिया को दैनिक आधार पर रियल टाइम में ट्रैफिक एडवाइजरी और ट्रैफिक संबंधी जानकारी प्रदान करेगी। इसमें बंद किए गए रोड, नियोजित सड़क निर्माण-मरम्मत गतिविधियां, तथा रैलियों और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी इस ऐप में रियल टाइम अपडेट होगी, जिसकी जानकारी होने पर नागरिक वैकल्पिक मार्ग (रूट) का चयन कर सकेंगे। स्टेट ट्रैफिक ब्रांच द्वारा प्रदान किए गए ब्लैक स्पॉट और संभावित दुर्घटना क्षेत्रों के डेटा को मैपल्स द्वारा इस ऐप में अपडेट कर दिया गया है। वाहन चालकों को अंधेरी सड़कों (डार्क रोड) के बारे में भी पहले से अनुमान हो जाए और कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए इस दौरान डेटा अपडेशन का कार्य शुरू किया जा चुका है।
गुजरात पुलिस वाहन चालकों की यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए रियल टाइम में बेहतर ट्रैफिक अपडेट देने हेतु मैपमायइंडिया के साथ लगातार काम कर रही है।

