रायगढ़
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ताम्हिनी घाट पर SUV थार गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिरने से छह युवाओं की मौत हो गई। 18-22 साल के ये सभी युवा पिकनिक मनाने गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा मंगलवार सुबह हुआ, लेकिन पुलिस को गुरुवार सुबह ही जानकारी मिली।इसके बाद ड्रोन कैमरे की मदद से गाड़ी का पता लगाया गया। उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र 18 से 22 साल के बीच थी और वे सोमवार देर शाम पुणे से थार SUV में निकले थे। पुलिस ने बताया कि कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, लेकिन शक है कि ड्राइवर ने मौके पर गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ।

