- विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने छात्राओं को उपलब्धि के लिए बधाई दी
अहमदाबाद । हिन्दी हाई स्कूल शाहपुर की कक्षा 9 वीं की छात्रा नंदनी पांडे, प्रियांशी राजपूत एवं सोनम बघेल ने गुरुवार को दीवान बल्लूभाई विद्यालय कांकरिया में आयोजित S. V. S. स्तर के ‘बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन’ में हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय से गणित- विज्ञान के शिक्षक छबिनाथ यादव के मार्गदर्शन में तैयार किए गए एक मॉडल के माध्यम से उन्होंने गंदे पानी को स्वच्छ पानी में बदलने की विधि प्रस्तुति दी। जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का उदघाटन अहमदाबाद शहर के जिला शिक्षाधिकारी रोहित चौधरी ने किया । िवद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के प्रोत्साहन के विषय में विद्यालय के कार्यकारी आचार्य भारतभाई पटेल ने बताया कि हम अपनी छात्राओं की उपलब्धि पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं । विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वे आगे भी इसी तरह की उपलब्धियाँ हासिल करती रहेंगी और अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगी।

