अहमदाबाद । अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2025 को और समावेशी बनाने हेतु 22 नवंबर (शनिवार) को गुजरात की विभिन्न यूनिवर्सिटियों के लिए विशेष मुलाकात का आयोजन किया गया है। इस दिन राज्य की प्रमुख यूनिवर्सिटियों के हजारों विद्यार्थी, प्रोफेसर और शोधकर्ता उपस्थित रहेंगे। मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक जगत को वैश्विक पुस्तकों, नए लेखकों, प्रकाशन ट्रेंड्स और ज्ञान की नई दिशाओं से जोड़ना है। विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय प्रकाशकों से सीधा संवाद कर सकेंगे तथा साहित्य, तकनीक, इतिहास, प्रबंधन, विज्ञान आदि विषयों की पुस्तकों का अवलोकन करेंगे।

