अहमदाबाद । पालडी के विश्वकुंज चार रास्ता पर गुरुवार रात बारात में शामिल दो थार गाड़ियों ने एक्टिवा पर सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला दक्षाबेन शुक्ल गंभीर रूप से घायल हो गईं।गुस्साए स्थानीय लोगों ने तुरंत थार को घेर लिया और गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही एलिसब्रिज विधानसभा के भाजपा विधायक अमित शाह अपने बेटे के साथ और डीसीपी ज़ोन-7 मौके पर पहुँचे। विधायक के अनुसार, बारात में शामिल 40-50 युवक दो थार गाड़ियों में दादागिरी दिखा रहे थे। जब स्थानीय युवकों ने उन्हें रोका तो वे उल्टे उनसे भिड़ गए।

