नई दिल्ली। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने पूरे देश में 2 करोड़ से ज्यादा मृत लोगों के आधार हटा दिए हैं। सरकार ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, ताकि कोई इन नंबरों का गलत इस्तेमाल न कर सके और आधार रिकॉर्ड साफ रहे।मृत व्यक्तियों की पहचान के लिए UIDAI ने राज्य सरकारों, RGI, PDS और अन्य विभागों से जानकारी ली। आधार नंबर किसी और को दोबारा नहीं दिया जाता। इसी के लिए परिवार में मृत्यु की सूचना फीचर माय आधार पोर्टल पर शुरू किया गया है, जो अभी 25 राज्यों में उपलब्ध है।परिवार का कोई सदस्य आधार नंबर और डेथ सर्टिफिकेट की जानकारी देकर नंबर बंद करवा सकता है। UIDAI ने लोगों से अपील की है कि मृत्यु होने पर इसकी रिपोर्ट जरूर करें।

