मुंबई। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (26 नवंबर) को मजबूती के साथ खुलने के बाद जोरदार तेजी लेकर बंद हुए। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और बीएसई सेंसेक्स करीब 1.25 फीसदी चढ़े। इसी के साथ बेंचमार्क अब अपने ऑल टाइम हाई से सिर्फ 200 अंक पीछे रह गए हैं।अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मजबूती का पॉजिटिव असर घरेलू शेयर बाजार के सेंटीमेंट पर पड़ा। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में एक और कटौती की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में तेजी देखी जा रही है। आईटी और मेटल शेयरों में जोरदार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। बाजार के जानकारों का कहना है कि हाल की गिरावट के बाद बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखी गई।तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,503 अंक पर लगभग सपाट खुला। खुलते ही यह 84,851 अंक तक चढ़ गया। कारोबार के दौरान यह 85,644 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 1022.50 अंक या 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 85,609.51 पर बंद हुआ।नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 25,842 अंक पर फ्लैट ओपन हुआ। खुलने के बाद इंडेक्स में बढ़त देखी गई और अंतिम एक घंटे में खरीदारी से यह ऑल टाइम के करीब पहुंच गया। निफ्टी आखिर में 320.50 अंक या 1.24 फीसदी की मजबूती लेकर 26,205.30 पर बंद हुआ।सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा 2 फीसदी से अधिक चढ़े। ट्रेंट लिमिटेड, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाइटन और टाटा मोटर्स पैसेंजर प्रमुख रूप से बढ़त में रहे। दूसरी तरफ, सिर्फ भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान में बंद हुए।बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों की वेल्थ लगभग 6 लाख करोड़ बढ़ गई। BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू कल के 469 लाख करोड़ मुकाबले बढ़कर 475 लाख करोड़ पहुंच गया है।

