– अहमदाबाद में अन्तरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग 9 से 14 दिसम्बर तक
– देश-विदेश की कई टीमें लेंगी भाग, सभी मैच शाम को खेले जाएंगे
– लियेन्डर पेस, सानिया मिर्जा, महेश भूपति और रुकुल प्रीति सिंह, सोनाली बेंद्रे भी उपस्थित रहेंगी
– सेमीफाइनल और फाइनल 14 दिसम्बर को
अहमदाबाद
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन और गुजरात यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्त्वावधान में 9 से 14 दिसम्बर 2025 तक अहमदाबाद में पहली बार टेनिस प्रीमियर लीग अन्तरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
यह टूर्नामेंट सरदार पटेल स्पोटर््स सिटी, कोर्ट, नवरंगपुरा में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में पुरुष एवं महिला वर्ग के बीच 4 वर्गों में मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट में देश के कई राज्यों सहित विदेश की लगभग 10-12 टीमें हिस्सा लेंगी। यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नीरजा गुप्ता एवं यूनिवर्सिटी टेनिस के निदेशक वैदिक मुन्शा ने देते हुए बताया कि सभी मैच शाम 4.30 से रात 10 बजे तक खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी लुसियानो डोर्डेरी, दामिर दजुमहुर, एलेक्जेंडर मुलर, डालिबोर स्वर्सिना, रोहन बोपन्ना, डैन इवांस, पेड्रो मार्टिनेज, बिली हैरिस भाग लेंगे।
इसके अलावा टूर्नामेंट में भारत के अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके लियेन्डर पेस, सानिया मिर्जा, महेश भूपति के अलावा रुकुल प्रीति सिंह, सोनाली बेंद्रे भी उपस्थित रहेंगी।
वैदिक मुन्शा ने बताया कि मैच 4 श्रेणियों में खेले जाएंगे। महिला एवं पुरुष एकल, महिला एवं पुरुष डबल तथा मिक्स श्रेणी में होंगे। देश के चेन्नई, मुम्बई, राजस्थान, गुडग़ांव, हैदराबाद, दिल्ली और गुजरात के खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दो सेमीफाइनल मैच 14 दिसम्बर को शाम 4.30 और 6.00 बजे खेलेे जाएंगे, जबकि फाइनल मैच रात 8 बजे से होगा।
—
गुजरात यूनिवर्सिटी ने खेल क्षेत्र में पहचान बनाई : वीसी नीरजा गुप्ता
गुजरात यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नीरजा गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में खेल के क्षेत्र में गुजरात यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई है। यूनिवर्सिटी पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करती है साथ ही उन्हें सुविधा प्रदान करती है। यूनिवर्सिटी का स्वीमिंग पूल बनकर तैयार है। कुछ समय बाद वह तैराकी के लिए चालू कर दिया जाएगा।
—
अहमदाबाद खेलों का हब बना : टेनिस निदेशक वैदिक मुन्शा
गुजरात यूनिवर्सिटी टेनिस निदेशक वैदिक मुन्शा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में अहमदाबाद खेल गतिविधियों का हब बन चुका है। जिले से लेकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर की कई खेल स्पर्धाएं यहां आयोजित हो रही हैं। टेनिस के मामले में अहमदाबाद गुजरात का पहला शहर है जहां कई टेनिस कोर्ट हैं। उन्होंने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग के इस आयोजन से पूरे गुजरात के टेनिस खिलाडिय़ों, कोच एवं अभिभावकों में नया जोश, हर्ष का संचार होगा।

