गांधीनगर । गुजरात सरकार ने सरकारी प्राथमिक तथा ग्रांटेड माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में रिक्त शिक्षक पदों को भरने के लिए ज्ञान सहायक भर्ती की घोषणा की। यह भर्ती 11 माह के अनुबंध पर होगी।इच्छुक उम्मीदवार 2 से 12 दिसंबर तक केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डाक या कूरियर से आए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।वेतन की बात करें तो प्राथमिक: रु 21,000/माह , माध्यमिक: रु 24,000/माह उच्चतर माध्यमिक: रु.26,000/माह रहेगी। आयु सीमा: प्राथमिक में 40 वर्ष, माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक में 45 वर्ष। योग्यता व अन्य विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।हाल ही में हुई भर्ती के बावजूद प्रदेश में अभी भी करीब 2,500 पद खाली हैं, जिनमें कच्छ जिले में सबसे अधिक रिक्तता है। इंटरव्यू के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज व फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य होगा। gujaratvaibhav.com

