गांधीनगर । नए सचिवालय में आज सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा कुछ ब्लॉक में सरप्राइज़ चेकिंग की गई। सचिवालय के हर एंट्री पॉइंट पर स्टाफ द्वारा आई-कार्ड की सख़्त चेकिंग की गई थी। जो कर्मचारी पहचान पत्र लेकर नहीं आए थे, ऐसे कर्मचारियों को एंट्री नहीं दी गई। चेकिंग के दौरान विशेष ध्यान रखा गया कि, कोई कर्मचारी दूसरे के आई-कार्ड का उपयोग करके पंच न करे, साथ ही एंट्री के समय पहचान की सत्यता की जाँच की गई। स्थायी और अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) आधारित स्टाफ के बीच अंतर स्पष्ट रहे इसके लिए स्थायी स्टाफ और अनुबंध स्टाफ के कार्ड अलग बनाए गए हैं, जिसकी भी चेकिंग की गई। इसके अलावा, अनुबंध के तहत कार्यरत कर्मचारियों के आई-कार्ड की तारीख समाप्त यानी, एक्सपायर हो गई हो तो उन्हें भी एंट्री नहीं दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग समय-समय पर ऐसे अचानक चेकिंग अभियान चलाता रहता है। आज चेकिंग शुरू होने की खबर मिलते ही कई कर्मचारी कार्यालय में जल्दी पहुँच गए थे, ताकि जाँच के दौरान किसी प्रकार की मुश्किलें न हों।

