इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को हुए एक हमले में उत्तर वजीरिस्तान के सहायक आयुक्त सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह हमला अज्ञात उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किया गया। हमला बन्नू जिले में हुआ, जहां सहायक आयुक्त शाह वलीउल्लाह के वाहन को निशाना बनाया गया। क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता काशिफ नवाज ने बताया कि घटना कैंट थाना क्षेत्रा में हुई। मंगलवार को हुए इस हमले में वलीउल्लाह की मौत हो गई। दो कांस्टेबल और एक स्थानीय नागरिक भी मारे गए, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मोहम्मद सोहेल अफरीदी ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने सहायक आयुक्त, दो पुलिसकर्मियों और एक स्थानीय नागरिक की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

