मुंबई। महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर के बजाय 21 दिसंबर को कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग को हाईकोर्ट ने जो निर्देश दिया है इसके मुताबिक अब निकाय चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले तक यानी 20 दिसंबर तक एग्जिट पोल भी नहीं किया जाएगा। एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील फिरदौस मिर्जा के हवाले से आई पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हाईकोर्ट ने स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना 21 दिसंबर तक टाल दी है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को अदालत के इस फैसले के बाद कहा, राज्य के 24 अन्य निकायों में चुनाव 20 दिसंबर तक टाल दिए गए हैं। केवल इस आधार पर मतगणना को टालना ठीक नहीं। फडणवीस ने कहा, ‘मुझे यह सही नहीं लगता कि 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में वोटों की गिनती, सिर्फ इसलिए टाली जानी चाहिए क्योंकि 24 अन्य लोकल निकायों में चुनाव 20 दिसंबर तक टाल दिए गए हैं।’ उन्होंने एक बार फिर उस फैसले की आलोचना की, जिसके तहत राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने 24 निकायों में चुनाव टाल दिया। निर्वाचन आयोग के फैसले पर नाराजगी जताते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, आयोग ने कानून की गलत व्याख्या की है। फैसले पर असहमति जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, SEC और कोर्ट दोनों स्वतंत्र संस्थाएं हैं। उनके आदेशों का पालन किया जाना चाहिए।

