कोलकाता
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया यानी एसआईआर को और पारदर्शी व सख्त निगरानी वाली बनाने के लिए चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने राज्य के अलग-अलग डिवीजनों में पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, ताकि मतदाता सूची से जुड़े सभी काम नियमों के हिसाब से हों और किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। सोमवार को जारी आदेश में चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि ये पांचों अधिकारी अपने-अपने डिवीजनों में एसआईआर से जुड़े सभी कामों की सीधी निगरानी करेंगे। आयोग की मान्यता है कि इन अधिकारियों की मौजूदगी से मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया और भरोसेमंद, साफ और निष्पक्ष बनेगी। इनके जरिए जिला अधिकारियों और रोल अधिकारियों को जरूरी सुधार और दिशा-निर्देश भी मिलते रहेंगे। रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुमार रवि कांत सिंह को प्रेसिडेंसी डिवीजन का विशेष पर्यवेक्षक बनाया गया है। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव नीराज कुमार बंसोड़ को मेडिनिपुर डिवीजन की जिम्मेदारी दी गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार निराला को बर्दवान डिवीजन का एसआरओ नियुक्त किया गया है।

