अहमदाबाद/दाहोद
गुजरात के हाईवे और मुख्य सड़कों पर रविवार-सोमवार तड़के हुए दो अलग-अलग भयानक हादसों में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दाहोद में रात के समय हाईवे पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दाहोद सिविल अस्पताल ले जाते समय दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। तीसरा युवक अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। परिजनों में कोहराम मच गया। दाहोद तालुका पुलिस ने हिट एंड रन का केस दर्ज कर हाईवे के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। ग्रामीणों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश की मांग की है।अहमदाबाद में निकाह से लौट रहे दोस्तों की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब रविवार तड़के करीब 6 बजे असलाली सर्कल से आगे जेतलपुर पुल के पास उनकी स्विफ्ट डिजायर कार का टायर फट गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सर्विस रोड की रेलिंग से टकराई और पलट गई। ड्राइवर 19 वर्षीय सैयद मोहम्मद जैन रियाजुद्दीन की सिर में गंभीर चोट लगने से एलजी अस्पताल में मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य दोस्त—सैयद मोहम्मद आकिब, असारी साते तकमील भाई और मोहम्मद नईम अहमदमिया गंभीर रूप से घायल हैं। तकमील भाई की दाहिनी जांघ में फ्रैक्चर है। पीछे आ रही दूसरी कार के दोस्तों ने तुरंत रेस्क्यू कर 108 से अस्पताल पहुंचाया।
दोनों हादसों ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और सुरक्षा के मुद्दे को उजागर कर दिया है।

