अहमदाबाद
शहर की सबसे बड़ी खुशी कांकरिया कार्निवल-2025 के सफल आयोजन के लिए मेयर प्रतिभा जैन की अध्यक्षता में आज विशेष समीक्षा बैठक हुई। AMC के सभी वरिष्ठ अधिकारी, विभागाध्यक्ष और कार्निवल से जुड़े जिम्मेदार मौजूद रहे।मेयर ने सुरक्षा, स्वच्छता, ट्रैफिक मैनेजमेंट, पार्किंग, लाइटिंग और इमरजेंसी सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि बच्चों, बुजुर्गों और परिवारों को किसी तरह की असुविधा न हो। सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टॉल्स, मनोरंजन आकर्षण और ट्रैफिक रूट डायवर्जन की भी गहन समीक्षा हुई।मेयर ने कहा, “कांकरिया कार्निवल सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि अहमदाबाद की संस्कृति, सौंदर्य और बेहतरीन प्रबंधन का प्रतिबिंब बने। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को शहर की सकारात्मक छवि दिखे।”बैठक में डिप्टी मेयर जतिनभाई पटेल, स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन देवांगभाई दाणी, सत्तापक्ष नेता गौरांग प्रजापति सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थ रहे। नागरिकों में कार्निवल को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

