अहमदाबाद । गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं निकोल विधायक श्री जगदीश विश्कर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा मेयर श्रीमती प्रतिभाबेन जैन की प्रेरक उपस्थिति में अहमदाबाद महानगर पालिका के पूर्व जोन के ओढव और इंद्रपुरी वार्ड में कुल 62 करोड़ रुपये से अधिक के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण संपन्न हुआ।ओढव में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट 22.58 करोड़ का वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशन का ऑग्मेंटेशन है, जिसमें 20 एमएल क्षमता की भूमिगत टंकी, 20 लाख लीटर की ओवरहेड टंकी, नया पंप हाउस, पाइपलाइन नेटवर्क और 5 साल का संचालन-सफाई अनुबंध शामिल है। इसके अलावा 29.35 करोड़ से जर्जर पुराने फायर स्टेशन को तोड़कर आधुनिक फायर स्टेशन, स्टाफ क्वार्टर और वार्ड ऑफिस बनाया जाएगा। के.पी. हाइट्स से नवरणग सर्कल-छोटालाल चार रास्ता तक व्हाइट टॉपिंग RCC सड़क का भी शिलान्यास हुआ। साथ ही नई सब्जी मंडी, जनतानगर टेकरा पर अर्बन हेल्थ सेंटर और अंबिकानगर गुजराती स्कूल में नई आंगनवाड़ी का लोकार्पण किया गया।इंद्रपुरी वार्ड में कृष्णाकुंज, न्यू संस्कारतीर्थ, शक्तिविजय, सहजानंद समेत कई सोसाइटियों में RCC-पेवर ब्लॉक सड़कें, पेयजल पाइपलाइन और ड्रेनेज लाइन के कार्यों का भूमिपूजन हुआ।कार्यक्रम में स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन देवांग दाणी, सत्तापक्ष नेत्री गौरांग प्रजापति, दंडक शीतल डागा, विभिन्न कमिटियों के चेयरमैन, पार्षद और AMC के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।ये परियोजनाएं पूरी होने पर स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ पेयजल, मजबूत सड़कें, आधुनिक अग्निशमन सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत बनेगा।

