- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गांधीनगर में ग्रिट की गवर्निंग बॉडी की दूसरी बैठक संपन्न
- ग्रिट द्वारा विकसित किए गए ‘विकसित गुजरात स्ट्रैटेजी रूम’ का लोकार्पण, योजना प्रभाग की पहल के रूप में राज्य के जिलों के ‘डिस्ट्रिक्ट डोमेस्टिक प्रोडेक्ट एस्टीमेट्स’ का अनावरण
गांधीनगर । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात राज्य इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (जीआरआईटी-ग्रिट) की गवर्निंग बॉडी की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि ग्रिट विकसित गुजरात@2047 तथा गुजरात@2035 का रोडमैप साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि ग्रिट द्वारा विभागों के तथा विभिन्न योजनाओं के रोजमर्रा के कार्यों का डेटा उपलब्ध हो गया है। उसके प्रभावी क्रियान्वयन तथा कार्यों को अधिक गति देने के लिए यह डेटा महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। इसके परिणामस्वरूप विकसित गुजरात@2047 तथा गुजरात@2035 के लिए जिन विभागों पर अधिक फोकस करने की जरूरत है, उसे जानकर उस दिशा में आगे बढ़ा जा सकेगा। विकसित गुजरात@2047 के निर्माण के लिए भविष्योन्मुखी विकास आयोजन में थिंक टैंक के रूप मार्गदर्शन के लिए ग्रिट का गठन किया गया है। उसकी गवर्निंग बॉडी की दूसरी बैठक सोमवार को गांधीनगर में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने इस बैठक से पहले ग्रिट के कार्यालय में उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, कृषि मंत्री जीतूभाई वाघाणी तथा शिक्षा मंत्री डॉ. प्रद्युमन वाजा की उपस्थिति में विकसित गुजरात स्ट्रैटेजी रूम का लोकार्पण किया । इस स्ट्रैटेजी रूम में विकसित गुजरात@2047 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हो रहे विभिन्न कामकाज तथा प्रगति का एनालिसिस, योजनाओं के क्रियान्वयन का मूल्यांकन तथा की परफॉर्मेंस इंडिकेटर (केपीआई) डेटा ट्रैकिंग सहित बहुविध कार्य शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों ने स्ट्रैटेजी रूम में उपलब्ध डिजिटल डैशबोर्ड, लाइब्रेरी, पोडकास्ट एरिया तथा अनुसंधान एवं विश्लेषण की उपलब्ध गतिविधियों का निरीक्षण भी किया। भूपेंद्र पटेल ने योजना प्रभाग द्वारा तैयार किए गए राज्य के जिलों के डिस्ट्रिक्ट डोमेस्टिक प्रोडक्ट एस्टीमेट्स का अनावरण भी किया। योजना प्रभाग द्वारा की गई इस नूतन पहल से अब सभी इंडिकेटर्स में इफेक्टिव लोकल डेवलपमेंट प्लानिंग एवं इनक्लूजिव तथा सस्टेनेबल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट के लिए पॉलिसी मेकर्स को अधिक सरलता रहेगी। ग्रिट की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीमती एस. अपर्णा ने इस बैठक में विस्तृत प्रेजेंटेशन द्वारा ग्रिट के गठन, वर्ष 2025 में शुरू किए गए कार्यों, विभिन्न आयोजनों, विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के सुझावों तथा आगामी वर्ष 2026 के आयोजनों की विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने 2047 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने तथा 280 लाख नए रोजगार सृजन के लिए रीजनल इकोनॉमिक मास्टर प्लान की तैयारियों के आयोजन का विवरण दिया। इसके अतिरिक्त; उन्होंने एजुकेशन, फिशरीज, पोस्ट हार्वेस्टिंग मैनेजमेंट, ब्लू स्काई पॉलिसी, ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग तथा स्पाटियल कम्प्यूटिंग जैसे विषयों पर रिव्यूज, पॉलिसी पेपर्स, अध्ययन एवं वर्कशॉप के 19 प्रकाशनों तथा टास्क फोर्स कमिटी की 3 क्रियान्वयन समीक्षा रिपोर्ट्स की अनुशंसाओं के निष्कर्षों और गुजरात की स्थापना के 75 वर्ष गुजरात@2035 के लिए स्टेट एजेंडा तैयार करने में ग्रिट की भूमिका सहित समग्र विवरण दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कहा कि गठन के 15 महीनों की अल्पावधि में ही ग्रिट भविष्योन्मुखी थिंक टैंक के रूप में उभर कर आया है। इसके लिए उन्होंने ग्रिट की युवा एवं उत्साही टीम की प्रशंसा की उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सुझाव दिया कि सरकार के विभाग ग्रिट के डेटा के विवरणों का इंटीग्रेशन कर आगामी बजट तैयार करने में उसे उपयोग में ले सकते हैं। ग्रिट के सभी सदस्यों ने इस दूसरी बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा फॉरवर्ड लुकिंग पॉलिसी रिसर्च, इनोवेशन तथा ट्रांसफॉर्मेशनल गवर्नेंस के लिए ग्रिट को अधिक सक्षम एवं प्रीमियर इंस्टीट्यूट के रूप में प्रस्थापित करने की दर्शाई गई प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। इस बैठक में मुख्य सचिव एम. के. दास, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, वित्त विभाग के प्रधान सचिव राजीव टोपनो, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे तथा योजना सचिव श्रीमती आद्रा अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी सहभागी हुए।

