- पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर
अहमदाबाद । पंजाब-बिरादरी नवरंगपुरा चेरिटेबल ट्रस्ट अहमदाबाद द्वारा 33वां पंजाबी हिन्दू-सिख युवक-युवती परिचय सम्मेलन 28 दिसम्बर (रविवार) 2025 को श्री पंजाबी सेवा समाज हॉल, नवरंगपुरा में आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन में बायोडाटा भेजने की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर 2025 है। बायोडाटा में दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक जानकारी, फोटो आईडी प्रूफ, आय का प्रमाण पत्र का उल्लेख करना अनिवार्य है। बॉयोडाटा का पंजीकरण बिरादरी के अहमदाबाद कार्यालय एम-9, हरे कृष्ण कॉम्प्लेक्स, कोठावाला फ्लेट के सामने, एलिसब्रिज के अलावा, सूरत, वापी, वडोदरा, आणंद, नडियाद, पेटलाद, डाकोर, कलोल, वायड में भी कराया जा सकता है। पंजीकरण दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक होगा। इसके अलावा बिरादरी की वेबसाइट www.pbnct.orgसे भी ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए नवीन पुण्यानि 9426078200, पर्वेश मल्होत्रा-9426725250, शम्मी गुगलानी- 823826414, सुनील भाटिया 9427335783, पुनीत जुनेजा-9227100186 से संपर्क किया जा सकता है।

